Upgrade Jharkhand News. बंडामुंडा रेलखंड में हो रहे रेल लाइन निर्माण में बगैर पर्यावरण मंजूरी के अवैध रूप से मिट्टी खनन कर उसका उपयोग किया जा रहा है। नियमित रूप से एन्वायरमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट नियम 2006 के तहत किसी भी ए-ग्रेड के निर्माण कार्य में मिट्टी के खनन के लिए केंद्रीय एन्वायरोमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी से मंजूरी लेनी जरूरी है, लेकिन ठेकेदार द्वारा इस इलाके में बिना कोई मंजूरी के ही भारी मात्रा में अवैध रूप से बेधड़क मिट्टी खोदी जा रही है।
अवैध मिट्टी खनन के कारण रोजाना सरकार को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। साथ ही अवैध खनन के कारण गांव के समतल जमीन अब बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है। बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाने पर गांव के गाय,बकरी,कुत्ते इन गड्ढों के पानी में डूबने की संभावना बढ़ गई है। ठेकेदार द्वारा बंडामुंडा डी-केबिन स्थित प्रेमनगर के सरकारी जमीन में बड़े पैमाने पर मिट्टी की अवैध खोदाई की जा रही है। ठेका कर्मी उक्त सरकारी जमीन पर पोकलेन के जरिए मिट्टी की खोदाई कर बड़े वाहनों के सहारे मिट्टी की ढुलाई कर रहे है। ठेकेदार द्वारा प्रेमनगर सड़क में पूरा दिन मिट्टी ढुलाई किए जाने से पूरा सड़क मिट्टी से भर गया है।
जिस कारण सड़क से गुजरने वाले लोगों को आवाजाही के दौरान धूल मिट्टी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिसका ज्यादा असर स्कूल कॉलेज के छात्राओं पर दिख रहा है। छात्राएं इस रस्ते से होकर स्कूल कॉलेज जाने के दौरान धूल से होकर गुजर रहे है। पूरे शरीर में धूल मिट्टी लेकर छात्राएं पढ़ाई करने पर मजबूर है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कई बार शिकायत किए जाने के बाबजूद भी जिला प्रशासन इसपर कोई कारवाई नहीं कर रहे है। जिसकारण ठेकेदार की दादागिरी दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है।
No comments:
Post a Comment