Guwa (Sandeep Gupta) । कैलाश नगर, गुवा ग्राम संगठन की विभिन्न महिला समूहों की महिलाओं को नयी चेतना 3.0 जेंडर अभियान के तहत जागरुक करते हुये उनके अधिकारों और हिंसा के प्रति आवाज उठाने के लिये जेंडर सीआरपी गीता दीदी ने अभियान चलाया। इस दौरान महिलाओं ने आज, विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर शपथ लिया की हम महिलायें हिंसा के ख़िलाफ़ हमेशा आवाज उठाएंगे और कभी मूक दर्शक बनकर नहीं रहेंगे। हम शपथ लेते हैं कि सहायता मांगने एवं सहायता देने में पीछे नहीं रहेंगे और सबको हिंसा के ख़िलाफ़ जोड़ेंगे। हम शपथ लेते हैं कि सबके साथ समान व्यवहार करेंगे और इसकी शुरुआत हम अपने घर से करेंगे।
हम शपथ लेते हैं कि लिंग आधारित हिंसा के ख़िलाफ़ चुप्पी तोड़ेंगे। महिलाओं ने कई स्लोगन बुलंद करते हुये कहा कि महिला अबला नहीं सबला है, जीवन कैसे जीना है यह उसका फैसला है। हमने ये ठाना है, हिंसा को मिटाना है. एक साथ एक आवाज हिंसा के खिलाफ। इस दौरान सफीरा समद, बहामुनी सुरीन, रीति किसान, पूर्णिमा सामन्ता, दयामनी देवी, सुरजमनी टुटी, सावित्री देवी, सविता महाराणा, चंदा नायक, रीना सीधु, मोती तांती, फुलमणी होरो, जीरेन बागे आदि महिलाएं शामिल थी।
No comments:
Post a Comment