Upgrade Jharkhand News. चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा का लोगों से मिलकर समर्थन और आशीर्वाद लेने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। सोमवार को झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा ने चाईबासा शहर के गाड़ीखाना में जाकर लोगों का समर्थन हासिल किया। दीपक बिरुवा ने लोगों से अपील किया कि चुनाव में झामुमो के तीर कमान के निशान को चुनकर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करें और झारखंड में सुशासन और जनसेवा को समर्पित विकासोन्मुखी झामुमो सरकार बनाएं।
उन्होंने कहा कि कहा कि जनता का विश्वास ही मेरी ताकत है। 24 घंटे सेवा में तत्पर रहता हूं। इस कारवां को और मजबूत करना है। हेमंत सोरेन की सरकार लगातार खासकर महिलाओं और युवाओं के हितों को देखते हुए योजनाएं ला रही है। आने वाले समय में भी हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री तय है। मौके पर मौजूद बस्ती वासियों ने झामुमो प्रत्याशी श्री दीपक बिरुवा के पक्ष में तीर-कमान छाप पर बटन नंबर 3 दबाकर मतदान करने की सहमति जताई। इस मौके पर काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment