Guwa (Sandeep Gupta) । सेल की मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान के स्क्रिनिंग क्षेत्र स्थित सड़क किनारे पुलिया में आज सोमवार सुबह 10 बजे पडा़ लाल रंग का ट्रौली बैग को लोगों द्वारा देखेजने पर इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। घटना की सूचना पाकर किरीबुरु थाना प्रभारी मुनाजीर हसन तथा सीआरपीएफ व सीआईएसएफ के पदाधिकारी व जवान पुलिया पास पहुंच काफी सावधानी से बैग की जाँच की व खोला। खोलने के बाद बैग में कुछ नहीं पाया गया। उल्लेखनीय है कि सारंडा का यह पूरा क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।
इस क्षेत्र से पूर्व में नक्सली खदान में घूसकर सेल के चार अधिकारियों का अपहरण लेवी हेतु कर चुके हैं, अधिकारियों को कुछ घंटे बाद नक्सली छोड़ दिये थे। मेघाहातुबुरु खदान के अंदर से इसी कच्ची सड़क रास्ते सारंडा के ग्रामीण किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर में आना-जाना करते हैं। यह लाल ट्रौली बैग इस पुलिया में कैसे आया यह जाँच का विषय है। कारण की पुलिया के आसपास कोई आबादी नहीं है, बल्कि पूरा क्षेत्र सेल मेघाहातुबुरु का खनन क्षेत्र के अधीन है, लेकिन यह अच्छी बात रही की लोग ऐसे संदिग्ध बैग को देखकर पुलिस को सूचना दिया जिससे सच्चाई का पता लग सके। वर्तमान में विधानसभा चुनाव का शोर है। नक्सली चुनाव में बाधा पहुंचाने का कार्य करते रहते हैं। ऐसे में सभी की सतर्कता अहम हो जाती है।
No comments:
Post a Comment