Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa, विधायक दीपक बिरुवा ने सदर प्रखंड के कमरहातु के खदान क्षेत्र में किया ट्रांसफार्मर का लोकार्पण, ग्रामीणों में खुशी, MLA Deepak Biruwa inaugurated the transformer in the mine area of ​​Kamarhatu of Sadar block, happiness among the villagers.


Upgrade Jharkhand News. चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत मतकमहातु पंचायत के कमरहातु के खदान क्षेत्र में बुधवार को नए ट्रांसफार्मर का लोकार्पण विधायक  दीपक बिरुवा ने किया। विधायक  ने विधिवत्त पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया। अब खदान क्षेत्र में बिजली की रोशनी से जगमग हो उठी। चूंकि यहां केज सिस्टम के तहत मछली का पालन किया जाता है। इस क्षेत्र में विद्युतिकरण नहीं होने के कारण मत्स्य पालको को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के मांग पर खदान परिसर कमारहातु में मत्स्य पालन की उचित सुविधा एवं सुरक्षा के लिए विधायक दीपक बिरुवा के पहल से बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। 

यहां बिजली आने से  मत्स्य पालको में काफी हर्ष का माहौल बना रहा। कुछ माह पहले ही विधायक जी ने ग्रामीणों के मांग पर  विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर इस क्षेत्र में विद्युतिकरण करते हुए नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया था। इसके बाद गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। वही विधायक  ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या को सुना। उन्होंने सामूहिकता को प्राथमिकता देते हुए समस्याओं का समाधान करने की बात कही। विधायक  ने कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। ग्रामीण किसी भी तरह की समस्या हो तो उन्हें बताएं। वे समस्याओं का समाधान कराने के लिए तत्काल पहल करेंगे। इसके पहले विधायक  को ग्रामीणों ने नाचते गाते स्वागत किया। 

वहीं मुखिया जुलियाना देवगम, सुमित्रा देवगम और मुंडा बिरसा देवगम ने बुक देकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक जी के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर मतकमहातु मुखिया जुलियाना देवगम, नीमडीह मुखिया सुमित्रा देवगम कमारहातु मुंडा बिरसा देवगम, पंसस दीनबंधु देवगम, सोमय देवगम, सुरजा देवगम,तुराम देवगम, मोटाय देवगम, परशु देवगम, गोपाल दास, बीरबल कारवा, रामसिंह देवगम, सिंगराय देवगम, शिमलन देवगम, मरियम सिंकू, तुलसी देवगम, कोलय देवगम, सिरिल देवगम, नारायण देवगम, बुधन तांती, मोरा तांती, साऊ देवगम समेत महिला समिति एवं मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यगण व काफी संख्या महिला-पुरुष उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template