Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा के हिरजीहाटिंग के मुख्य सड़क पर वाहनों के तेज रफ्तार ने आज गुरुवार दोपहर 12:00 बजे एक बेजुबान बंदर की जान ले ली। आए दिन वाहनों के तेज रफ्तार से बेजुबान जानवरों के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इसी क्रम में आज दोपहर एक बेजुबान बंदर अज्ञात गाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
बेजुबान बंदर की मौत होने के कारण श्री श्री पंचमुखी हनुमान मदिर कमेटी के सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए वाहनों के तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए गुवा प्रशासन से गुहार लगाई है। साथ ही मंदिर कमेटी के सदस्यों ने गुवा वन विभाग के पदाधिकारी को भी वाहनों पर तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए मांग किया गया एवं दोषी गाड़ी चालक के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कहा कि हिंदू रीति रिवाजों के साथ बेजुबान बंदर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment