Guwa (Sandeep Gupta) । किरीबुरु मेन मार्केट निवासी सैलून दुकानदार संचालक बट्टू कृष्णा बारीक उर्फ बट्टू ठाकुर (लगभग 80 वर्ष) को मोटरसाईकल सवार ने जोरदार धक्का मारा। इस दुर्घटना में बट्टू गंभीर रुप से घायल हो गये, जिन्हें मेन मार्केट के लोगों ने तत्काल घटनास्थल से उठाकर सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यह घटना शाम लगभग 3.45 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की घटना से पूर्व बट्टू ठाकुर अपनी दुकान से मुख्य सड़क पार कर पैदल तालाब तरफ शौच करने गया था। शौच कर वह वापस पैदल लौट रहा था।
तभी एक मोटरसाईकल पर सवार तीन लोग जो तेज रफ्तार सड़क से गुजर रहे थे उसने जोरदार धक्का मार दिया। इस धक्के के बार बट्टू सड़क पर गिर गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके सर में गंभीर चोट लगी है। प्राथमिक इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया की सर में गंभीर चोट है, रक्तश्राव को बंद करने हेतु जरुरी दवा, स्टीच व इंजेक्शन दिया गया है। बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र ले जाना होगा। उक्त मरीज यहां अकेला रहता है, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से परिजनों से सम्पर्क कर बेहतर इलाज हेतु बाहर ले जाने की कोशिश प्रारम्भ है। पुलिस घटना में शामिल मोटरसाईकल व उसपर सवार कुछ लोगों को हिरासत में ली है।
No comments:
Post a Comment