Guwa (Sandeep Gupta) । भाकपा माओवादी नक्सली संगठन आगामी 2 दिसम्बर से 8 सितम्बर तक पीएलजीए का 24 वीं वर्षगांठ मनाने का अह्वान किया है। इसको लेकर भाकपा माओवादी संगठन का पूर्वी रीजनल कमान द्वारा सारंडा के छोटानागरा थाना अन्तर्गत बहदा व अन्य गांव क्षेत्रों में बैनर व पोस्टर जो हिन्दी व हो भाषा में लिखा हुआ है वह लगाना प्रारम्भ कर दिया है। हालांकि पुलिस इन बैनर, पोस्टरों को हटा ले गई है।
बैनर व पोस्टरों में आधार इलाका का विस्तार करने, पीएलजीए का वर्षगांठ को पूरे जोश व उत्साह में मनाने, अनावश्यक नुकसानों को कम करने, गुरिल्ला युद्ध में सफलता का ग्राफ बढा़ने आदि बातें लिखी गई है। दूसरी तरफ नक्सलियों का पीएलजीए सप्ताह सह वर्षगांठ को देखते हुये पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर नक्सलियों की तमाम गतिविधियों पर पैनी नजर रखने, अपने नेटवर्क को सक्रिय कर नक्सलियों के बाबत तमाम सूचनाओं को एकत्रित करने का निर्देश पहले से जारी कर रखा है।
No comments:
Post a Comment