Guwa (Sandeep Gupta) । भाकपा माओवादी नक्सलियों ने हर चुनाव की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम सिंहभूम जिला अन्तर्गत नक्सल प्रभावित गांव क्षेत्रों में चुनाव बहिष्कार का बैनर पोस्टर लगाना प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में नक्सलियों ने गुवा व जेटेया थाना क्षेत्र अन्तर्गत अत्यंत नक्सल प्रभावित लिपुंगा, राईका, बुरुराईका आदि गांवों में 3-4 नवम्बर की मध्य रात्रि बडे़ पैमाने पर बैनर व पोस्टर लगाया है।
नक्सलियों ने ग्रामीण सड़कों पर भी बैनर बिछा दिया है, जिससे आने जाने वाले ग्रामीण देख कर खौफजदा हैं। नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर में लिखा गया है कि ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी राज को ध्वस्त करें, जनता की जनवादी राज स्थापित करें। विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें। वोट में अगुआई करने वाले बोटबाज दलालों के नाम को काली कॉपी मैं दर्ज करें आदि अन्य स्लोगन लिखे गये हैं।
No comments:
Post a Comment