Upgrade Jharkhand News । चुनाव प्रचार के आखिरी दिन झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव के समर्थन में भी चक्रधरपुर और बंदगांव प्रखंड के विभिन्न पंचायत में बाइक रैली निकाली गई। इस बाइक रैली में झामुमो कार्यकर्ता और सुखराम उरांव के समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। अलग-अलग टुकड़ियों में बंटकर चक्रधरपुर के विभिन्न पंचायत में झामुमो ने मोटरसाइकिल से रैली कर लोगों को सुखराम उरांव के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान झामुमो व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झंडा बैनर लेकर पार्टी प्रत्याशी सुखराम उरांव के समर्थन में जमकर नारे भी लगाए। बाइक रैली के दौरान समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया।
झामुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर का चुनावी माहौल अपने पक्ष में बताते हुए कहा कि इस बार चक्रधरपुर का इतिहास बदलेगा। सुखराम उराव इस बात पुन: रिपीट करेंगे। जनता ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाने का मन बना चुकी है। चक्रधरपुर से रिकार्ड वोटों से उनकी जीत होगी। कहा पूरे क्षेत्र के लोग हेमंत सोरेन की कल्याणकारी योजनाओं से बेहद प्रभावित है। लोग चाहते है फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बने और दो सौ यूनिट बिजली फ्री और मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना जैसी अन्य योजनाएं आगे भी जारी रहे। रैली के दौरान भारी संख्या में गठबंधन के महिला पुरुष लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment