Guwa (Sandeep Gupta) । जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जैंतगढ़ मोची साही स्थित लगभग 200 वर्ष पुराना प्राचीन नीलकंठ शिव मंदिर के शिव लिंग को तोड़े जाने को लेकर राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों के लोगों ने आज शनिवार शाम 4:00 बजे नोवामुंड़ी एवं बड़ाजामदा मैं दुकानों को बंद कराया। ज्ञात हो कि जैंतगढ़ में एक नवम्बर की शाम अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग तोड़े जाने की घटना के बाद जैंतगढ़ में उत्पन्न विधि-व्यवस्था की समस्या अब पुलिस-प्रशासन व आंदोलन कर रहे स्थानीय लोगों से वार्ता के बाद खत्म हो गया।
पुलिस-प्रशासन ने जैंतगढ़ में सड़क जाम किये लोगों को भरोसा दिया की जल्द हीं इस घटना में शामिल अज्ञात असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर कानूनी दायरे में लाया जायेगा। पुलिस-प्रशासन से वार्ता व आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम आज शनिवार शाम लगभग साढे़ तीन बजे हटा लिया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त घटना के विरोध में लोगों ने 1 नवम्बर की रात 8 बजे से हीं जैंतगढ़ बाजार में मुख्य सड़क जाम कर दिया था एवं तमाम दुकानों को बंद करवा दिया था। लेकिन आज पुलिस-प्रशासन व आंदोलन कर रहे लोगों के संयुक्त व बेहतर प्रयास से यह आंदोलन समाप्त हुआ जिससे सभी ने राहत की सांस ली है।
दूसरी तरफ उक्त घटना को लेकर कुछ राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नोवामुण्डी व बडा़जामदा बाजार को आज शनिवार शाम 4 बजे बंद कराते नजर आये। पुलिस-प्रशासन ने सभी से अपील किया है कि वह अफवाहों पर ध्यान नहीं दें तथा अफवाह फैलाने वालों कि जानकारी दें। क्षेत्र में शांति व आपसी प्रेम व भाईचारा कायम करने में सभी सहयोग दें।
No comments:
Post a Comment