Guwa (Sandeep Gupta) । सारंडा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के बाद मतदानकर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन के साथ सीआरपीएफ व पुलिस की कडी़ सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न बूथों से मेघाहातुबुरु मैदान स्थित हैलिपैड स्थल पर लाया गया। यहाँ से दोपहर लगभग डेढ़ बजे से वायुसेना के हेलिकॉप्टर से सुरक्षित चाईबासा भेजा गया। हालांकि हेलिकॉप्टर में एक साथ सभी को भेजा नहीं जा सकता था, इस हेतु कुछ मतदानकर्मियों को अलग वाहन की व्यवस्था कर चाईबासा भेजा गया।
इस दौरान मतदानकर्मी अपनी अपनी समस्या बताते हुये यह कह रहे थे की एक-एक आदमी चाईबासा हेलिपैड स्थल से चार-चार मशीनों को कैसे ढोकर ले जायेगा। इसके लिये वहाँ भी वाहन की व्यवस्था हो या फिर सभी मतदानकर्मियों को एक साथ हेलिकॉप्टर से भेजा जाये जिससे मशीनों को ले जाने में दिक्कतों का सामना करना नहीं पडे़। थाना प्रभारी मुनाजीर हसन व सीआरपीएफ के पदाधिकारी अहले सुबह से हीं इन सारी समस्याओं का समाधान में लगे हुये थे।
No comments:
Post a Comment