Guwa (Sandeep Gupta) । किरीबुरु स्थित श्री श्री लोकेश्वरनाथ धाम मंदिर तालाब छठ घाट को सेल की किरीबुरु प्रबंधन द्वारा मंदिर कमेटी के साथ मिलकर ऐतिहासिक रुप से सजाया व साफ-सफाई कराया गया है। मंदिर तालाब के चारों तरफ के घाटों व टूटी सिढियों की मरम्मती के अलावे आकर्षक तरीके से रंग-रोगण कर चमका दिया गया है।
इसके अलावे चारों तरफ बेहतर लाईट लगाये गये हैं। इस तालाब की खूबसूरती देखते बन रही है। जो भी इस रास्ते गुजरता है वह एक बार रुककर इस खूबसूरत नजारे को अवश्य देख रहा है। आज शाम खरना पूजा के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन छठ व्रतियों के घरों पर आयोजित होगा। भारी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने पूरी पवित्रता के साथ जायेंगे।
No comments:
Post a Comment