Guwa (Sandeep Gupta) । झारखण्ड मजदूर संघर्ष संघ की विशेष बैठक आज शुक्रवार देर शाम 6 बजे गुवा स्थित कार्यालय प्रांगण में संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस बैठक में सेल, गुवा प्रबंधन द्वारा सेलकर्मियों के अलावे सप्लाई व ठेका मजदूरों को भी बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी बनाने का नियम को बेतुका व गलत बताया। रामा पांडेय ने कहा कि गुवा खदान में काम करने वाले सप्लाई व ठेका मजदूर तब हीं बायोमेट्रिक मशीन से अपना हाजिरी बनायेंगे जब प्रबंधन इन मजदूरों को सेलकर्मियों की तरह समान काम का समान वेतन व तमाम सुविधायें उपलब्ध कराना प्रारम्भ करेगी।
अन्यथा हम प्रबंधन के इस नियम का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर गुवा सेल प्रबंधन हम मजदूरों की मांगों पर अपनी सहमति प्रदान नहीं करती है तो सोमवार संध्या 4:00 बजे सेल के जनरल ऑफिस में बडा़ आंदोलन किया जायेगा। अगर इस पर भी सेल प्रबंधन नहीं माना तो अनिश्चितकालीन के लिए चक्का जाम कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रबंधन आज भी सप्लाई व ठेका मजदूरों को अपना अंग नहीं मानती है।
अगर अपना अंग मानती तो इन मजदूरों का वेतन भुगतान सेलकर्मियों की तरह स्वंय करती, न की ठेकेदारों के माध्यम से कराती। प्रबंधन सप्लाई व ठेका मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान स्वंय करने की व्यवस्था करे। इस दौरान काफी संख्या में सप्लाई व ठेका मजदूर शामिल थे।
No comments:
Post a Comment