Guwa (Sandeep Gupta) । लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर छठव्रती के परिवारों ने गुवा स्थित कुसुम घाट के पास घाटों की की घेराबंदी। इस दौरान छठवर्ती के परिवारों ने छठ घाटों में पत्थर रख रख कर छठ करने के लिए घेराबंदी कर साफ सफाई की ताकि छठ व्रतियों को छठ पूजा करने में कोई परेशानी ना हो। साथ ही समाजसेवियों के द्वारा जगह जगह लाइट लगाई गई।
आज बुधवार को शाम 7:00 बजे खरना पर लोग प्रसाद के रूप में खीर पूडी ग्रहण करेंगे। और गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्ध्य अर्पण करेंगे। तथा शुक्रवार को उगते सूर्य भगवान को अर्ध्य अर्पण के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व का समापन होगा। गुवा में छठ पर्व को लेकर लोगों के घरों में छठ पर्व के गीत गाए जा रहे हैं।
वही गुवा बाजार छठ पर्व को लेकर फल की दुकानें सजाई गई है, ताकि छठ व्रती महिलाएं फलों की खरीदारी कर सकें। वही आटा चक्की मैं साफ सफाई कर सिर्फ छठ पूजा के लिए गेहूं की पिसाई की जा रही है। समाजसेवियों द्वारा गुरुवार को सड़कों पर झाड़ू एवं पानी का छिड़काव किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment