Upgrade Jharkhand News. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए पहले सेमीफाईनल मैच में स्टूडेंट क्लब चाईबासा ने रायवल क्लब गुवा को छः विकेट से पराजित कर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब फाईनल में इसका मुकाबला एस आर रूंगटा ग्रुप एवं शाह स्पोर्ट्स अकादमी के बीच कल खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाईनल के विजेता से रविवार 1 दिसम्बर को होगा।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के पहले सेमीफाईनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायवल क्लब गुवा की टीम 28.5 ओवर में 148 रन बनाकर आल आउट हो गई। उद्घाटक बल्लेबाज गणेश दास ने चार चौकों एवं एक छक्का की मदद से 29 रन एवं वैभव कुमार ने दो चौकों की सहायता से 23 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी निभाई। परंतु इनके आउट होने के बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज टीक कर नहीं खेल पाया। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पियुष सिंह ने 16, सौरभ ने 15, राज लकड़ा ने 13 तथा बलराम कोड़ा ने 12 रन बनाकर पारी को संवारने का प्रयास जरुर किया पर यह नाकाफी साबित हुआ। स्टूडेंट क्लब चाईबासा की ओर से आकाश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए। कप्तान मो० वसीम को दो तथा मनीष कुमार एवं तौसिफ एहसान को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट क्लब की टीम ने 21.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस टीम की ओर से आदर्श कुमार मोडानवल ने आठ चौकों की मदद से 55 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। मोअज्जम खान ने भी चार चौकों की सहायता से 26 नाबाद रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 86 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अन्य बल्लेबाजों में तौसिफ एहसान ने 22 रन तथा आकाश यादव ने 10 रन बनाए। राइवल क्लव गुवा की ओर से मनीष करुवा ने 38 रन देकर दो विकेट तथा राज लकड़ा एवं विक्की सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किए।
No comments:
Post a Comment