Guwa (Sandeep Gupta) । सारंडा से यदा कदा सैडल गेट क्षेत्र के रास्ते ओडिशा की ओर होने वाली लकड़ियों की तस्करी को रोकने के लिये सारंडा वन प्रमंडल के डीएफओ अभिरुप सिन्हा के निर्देशानुसार गुवा वन विभाग द्वारा सैडल से मनोहरपुर तथा कुमडीह जाने वाला मार्ग पर अलग-अलग दो स्थायी चेकनाका लगा दिया गया है। दोनों चेकनाका लगने से इस रास्ते रात के समय होने वाली लकड़ी की तस्करी पर पूरी तरह रोक लग जायेगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व डीएफओ ने किरीबुरु वन विभाग कार्यालय में आईएफएस नीतीश कुमार व गुवा के रेंजर परमानंद रजक की मौजूदगी में सारंडा के दर्जनों गांवों के मानकी-मुंडाओं व बुद्धिजीवियों के साथ सारंडा जंगल को बचाने व ग्रामीणों का विकास हेतु विशेष बैठक किया था। उसमें ग्रामीणों ने सुझाव दिया था कि सैडल में वन विभाग चेकनाका लगाये। उसी के बाद यह चेकनाका स्थापित कर यहां वनकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment