Upgrade Jharkhand News. प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति के सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने इंडिया गठबंधन के अप्रत्याशित जीत के उपरांत मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के अबुआ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह के दिन गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है । त्रिशानु राय ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर यह चुनाव लड़ा, उससे भाजपा की करारी हार हुई।
हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के कल्याणकारी कार्यों को जनता ने पसंद किया एवं समर्थन में वोट देकर यह जीत दिलाई। इस जीत के पीछे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झामुमो , कांग्रेस तथा राजद के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी, गुलाम अहमद मीर , प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल नेता डॉ. रामेश्वर उरांव का साझा नेतृत्व है।
श्री राय ने कहा कि पिछले पाँच सालों में कोरोना और राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने काफी कुशलता से सरकार को चलाया, उन पर कई कठिनाईयां भी आई पर उन्होंने इन सब का सामना किया। आगे त्रिशानु राय ने कहा कि आने वाले समय में भी राज्य की गठबंधन सरकार और ऊर्जा के साथ कार्य करेगी एवं जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुआई में झारखंड राज्य विकास के पथ पर नए मापदंड स्थापित करेगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।
No comments:
Post a Comment