Guwa (Sandeep Gupta) । छोटानागरा गांव के धर्मरगुटू टोला स्थित चबूतरा में माझी निर्मल हंसदा की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया। छोटानागरा पंचायत के उप मुखिया रमेश हंसदा को ग्राम रक्षा समिति का अध्यक्ष और मोहन हांसदा को सचिव बनाया गया। वहीं गोपाल टुडू, सुहागी मुर्मू और सीता हांसदा को कमेटी का चुना गया है।
कमेटी के सचिव मोहन हांसदा ने बताया कि ग्राम रक्षा समिति का गठन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को अंधविश्वास, डायन प्रथा, घरेलू व तमाम प्रकार की हिंसा, बाल मजदूरी, बाल विवाह सहित सभी प्रकार की कुरीतियों से मुक्त करना है। ग्रामीणों को स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के महत्व को बताना भी है। वहीं मलेरिया से हो रही मौतें से कैसे बचा जा सकता है, इसको लेकर भी लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाना है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होती है। इसकी वजह से वह योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देना और संविधान व न्यायायिक नियम-कानूनों के बारे में बताकर एक आदर्श गांव बनाने की दिशा में कार्य करना है। इस दौरान दर्जनों महिलाएं व ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment