Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ठकुरा गांव के ग्रामीणों ने गांव के मुंडा दामु चाम्पिया की अध्यक्षता में 5 नवम्बर को ग्राम सभा की विशेष बैठक आयोजित किया। बैठक के बाद ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार व मतदान के दिन गांव के कोई भी ग्रामीण मतदान में शामिल नहीं होंगे इसका ऐलान किया।
ग्रामीण मुंडा दामु चाम्पिया ने कहा कि हम ग्रामीण संवैधानिक व लोकतांत्रिक व्यवस्था के हिमायती व पुजारी हैं। हमें मजबूरी में ऐसा निर्णय लेना पड़ रहा है। क्योंकि हमारे गांव के फाटक टोला में लगा सोलर चालित जल मीनार भारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों को इस योजना से एक बूंद पानी नहीं मिल रहा है। गांव में सड़क तक नहीं है। बच्चे रेलवे ट्रैक पार करके जान जोखिम में डाल स्कूल जाने को मजबूर हैं। सड़क नहीं होने से हम सभी मरीजों को खटिया में लादकर रेलवे ट्रैक पार कर गुवा अस्पताल ले जाते हैं। गांव के दिउरी टोला में आज तक बिजली नहीं पहुंचा है। इसके अलावे अन्य समस्याएं है।
उन्होंने कहा कि इन सब समस्याओं का समाधान हेतु हमने तमाम जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते रहे हैं लेकिन सुनने के बावजूद कोई समाधान नहीं करता है। ऐसे में हम किसे वोट दें, सभी एक जैसा हैं। वोट देकर जिसे जिताकर लोकतंत्र को मजबूत करते हैं लेकिन वहीं चुनाव बाद हमारी समस्याओं व हमसे मुहं मोड़ लेता है।
No comments:
Post a Comment