Guwa (Sandeep Gupta) । हिंदुस्तान अख़बार में पानी नही तो वोट नहीं, वोट का बहिष्कार को लेकर छपी खबर से प्रशासन सकते में आकर पेयजल समस्या का किया समाधान। गुवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ठाकुरा गांव के ग्रामीणों ने पेयजल संबंधित समस्या का समाधान होने के बाद वोट बहिष्कार की घोषणा को वापस लेते हुये 13 नवम्बर को मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की घोषणा किया।
उल्लेखनीय है कि बीते 5 नवम्बर को गांव के मुंडा दामु चाम्पिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने ग्राम सभा की विशेष बैठक कर वोट बहिष्कार का घोषणा किया था। ग्रामीण मुंडा दामु चाम्पिया ने कहा था कि ठाकुरा गांव के फाटक टोला में लगा सोलर चालित जल मीनार भारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों को इस योजना से एक बूंद पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों को पानी के लिये भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वोट बहिष्कार की खबर को प्रखंड व जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुये तत्काल एक टीम भेज सोलर जल मीनार की समस्या को दूर कराया और अब ग्रामीणों को पानी मिलना प्रारम्भ हो गया है।
No comments:
Post a Comment