Guwa (Sandeep Gupta) । छोटानागरा थाना अन्तर्गत कुम्बिया गांव निवासी संग्राम चेरवा को चुर्गी गांव के ग्रामीणों ने रस्सी से बांध बंधक बनाया। संग्राम किसी तरह से रस्सी को खोल रात के अधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। यह घटना 21 नवम्बर की रात लगभग 7-8 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया की संग्राम चेरवा पहले से कई लड़कियों से शादी कर तथा कई से बच्चा पैदा कर उसे अपने हाल पर अकेला छोड़ दिया है। वह अय्यास प्रवृत्ति का युवक है। घटना वाली रात आज संग्राम चेरवा चुर्गी गांव निवासी एक नाबालिक युवती के घर गलत नियत से आया था। इसी दौरान युवती के माता-पिता व अन्य ग्रामीणों की नजर संग्राम पर पड़ गई।
इसके बाद लड़की के परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के सहयोग से संग्राम चेरवा को पकड़ रस्सी से बांध घटना की जानकारी गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल को दी। राजू सांडिल भी चुर्गी गांव पहुंच स्थिति को देखा और मामले की जानकारी ली। राजू सांडिल द्वारा घटना की जानकारी छोटानागरा थाना पुलिस को दी। हालांकि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है, इसलिये पुलिस ने बंधक बनाये गये संग्राम चेरवा को थाना लाने को कहा। लेकिन इस बीच संग्राम चेरवा किसी तरह रस्सी खोल भागने में सफल हो गया। उल्लेखनीय है कि जिस नाबालिक युवती के घर आज संग्राम चेरवा गलत नियत से गया था, उसी लड़की को लेकर कुछ दिन पूर्व दूसरे प्रदेश में फरार हो गया था। लड़की के पिता के छोटानागरा थाना में शिकायत करने तथा पुलिस के दबाव में वह उक्त लड़की को वापस चुर्गी गांव में पहुंचाया था।
संग्राम की हरकतों से चुर्गी व आसपास के ग्रामीण परेशान हैं। उस पर मानव तस्करी करने का भी आरोप लगते रहे हैं। सभी चाहते हैं कि संग्राम के खिलाफ पुलिस न्यायिक कार्यवाही करे। नाबालिक युवती की बडी़ बहन ने कहा कि संग्राम पूरे परिवार को परेशान कर रखा है। वह हमें भी फोन करके धमकी देता है कि जान से मार देंगे। वह लगभग 10-15 शादियां कर चुका है। अगर उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो हम लोग स्वतः कार्यवाही करने पर मजबूर हो जायेंगे।
No comments:
Post a Comment