Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chaibasa. डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया में छात्राओं का कबड्डी प्रतियोगिता मे विवेकानंद सदन विजेता एवं दयानंद सदन उप विजेता रही, Vivekananda Sadan was the winner and Dayanand Sadan was the runner-up in the girls' Kabaddi competition at DAV Public School, SAIL Chidiya.


Guwa (Sandeep Gupta) .डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया माइंस अंतर्गत संचालित स्कूल में सीसीए कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्राओं का कबड्डी . प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वरीय कक्षाओं की छात्राओं ने अंतर सदनसीय आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर सबों को रोमांचित कर दिया। स्कूल के प्राचार्य  शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता  में छात्राओं ने आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते किया।विवेकानंद सदन  विजेता एवं दयानंद सदन उप विजेता रही। तीसरे स्थान पर श्रद्धानंद सदन एवं चौथे स्थान पर महात्मा हंसराज सदन के  विद्यार्थियों को संतोष करना पड़ा।

विजेता एवं उपविजेता सदन के प्रतिभागियों को स्कूल के प्राचार्य शिव नारायण सिंह  ने स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक सुमित कु सेनापति  एवं वरीय शिक्षक करण सिंह आर्य के साथ शील्ड  प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजित प्रतियोगिता में छात्रा आराध्या पाठक,दिव्यांशी सामंत,नीतू गोप,जेनी लोहार, स्नेहा तिग्गा,जयश्री, सहदा नाग व अन्य का प्रदर्शन सराहनीय रहा। 

कार्यक्रम में आयोजक मंडली एवं बच्चों को मार्गदर्शन देने में वरीय शिक्षक करण सिंह आर्य के साथ-साथ अभय कु सिन्हा, मौमिता मजूमदार, संजीव कुमारी,वर्षा.विश्वकर्मा,किशोर झा, ललित महतो, समीर प्रधान,जितेंद्र त्रिवेदी श्रवण कुमार पांडेय,संदीप कुमार वह अन्य का अग्रणी योगदान रहा। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्यशिवनारायण सिंहने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान शिक्षकअभय कुमार सिन्हा ने शानदार कमेंट्री करसबों के दिलों को जीत लिया ।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template