Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा पश्चिमी पंचायत कलस्टर की महिला समूह की महिलाओं ने गुवा के कल्याण नगर में आज रविवार शाम 5 बजे मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जागरूकता रैली सह शपथ ग्रहण का आयोजन किया। यह मतदाता रैली गुवा के कल्याण नगर, भट्टी साई, विवेक नगर,बिरसा नगर, थाना रोड आदि होते वापस कल्याण नगर पहुंचा।
जहां सारी महिलाओं ने गुवा थाना के एसआई अजय कुमार सिंह के के दिशा निर्देशन में गुवा के तमाम लोगों को हर हाल में अपने-अपने बूथों पर जाकर 13 नवंबर को हर हाल में स्वंय एवं आसपास के लोगों को भी ले जाकर मतदान कराने की अपील किया। साथ ही उपस्थित महिलाओं को मतदाता जागरूक जागरूकता अभियान को लेकर शपथ ग्रहण कराया गया। इस अभियान में जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी ममता देवी, गीता देवी, अनुराधा राव, संजू कर्मकार, लता कर्मकार, रेहाना खातून सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment