- आनंदपुर बाजार क्षेत्र में झामुमो प्रत्याशी जगत माझी ने किया जनसंपर्क
Upgrade Jharkhand News (Aandpur) . मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जगत माझी ने मंगलवार को आनंदपुर बाजार क्षेत्र में पदयात्रा कर जनसंपर्क किया। इस दौरान बाजार के क्षेत्र के लोगों से मिलकर समर्थन की अपील की। पदयात्रा करते हुए जगत माझी पार्टी के चुनाव कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।
कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा अब तक के रिपोर्ट के मुताबिक हम बेहतर स्थिति में है। पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों का रुझान झामुमो के प्रति नजर आ रहा है। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि चुनाव में हर कार्यकर्ता स्वयं को प्रत्याशी मानकर चले हम निश्चित ही रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। मौके पर मानुएल बेक, संजीव गंताइत, राजू सिंह, केदवीर सिंह, सिलबीरयुस तिर्की, बुधेश्वर धनवार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment