Upgrade Jharkhand News. चक्रधरपुर थाना क्षेत्र की कोलचोकड़ा पंचायत के श्यामरायडीह चौक में मंगलवार को कुछ युवकों के बीच झड़प के बाद गोली चलने के बाद अफरा-तफरा मच गई। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक स्कूटी पर सवार होकर दो युवक श्यामरायडीह चौक पहुंचे। इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद मौके पर पहुंचकर कुछ युवक बीच-बीच बचाव कराने की भी कोशिश लगे, लेकिन दोनों युवक के बीच बकझक के बीच ही एक युवक ने फायरिंग कर दी। इससे मौके पर अफरा-तफरा मच गई। फायरिंग के बाद गोली चलाने वाला युवक व जिस पर गोली चलायी गई। दोनों मौके से भाग खड़े हुए. हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
इस दौरान युवक ने अपनी स्कूटी भी श्यामरायडीह चौक पर छोड़ दी। घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गये। वहीं चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गये। इस दौरान थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सही जानकारी नहीं दे पाया।
जिस ओर दोनों युवक भागे थे, उस ओर पुलिस ने गाड़ी लेकर जांच पड़ताल भी की। इधर पुलिस ने श्यामरायडीह चौक से घटना को अंजाम देने वाले युवकों की एक स्कूटी व उक्त स्थल पर पड़े एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। साथ ही घटना स्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया है।
No comments:
Post a Comment