- सोनुवा में झामुमो प्रत्याशी जगत माझी के पक्ष में कल्पना सोरेन ने की सभा, अपने अनोखे अंदाज से आधी आबादी को साधा
Upgrade Jharkhand News (Sonuwa) । झारखंड बने 24 साल हो गये, लेकिन किसी सरकार ने महिलाओं के उत्थान के बारे में नहीं सोचा, पहली बार अबुआ सरकार ने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के माध्यम से महिलाओं को सम्मान और सशक्त बनाने का काम किया है। यह बातें झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने गुरुवार को सोनुवा के महुलडीहा मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। कल्पना सोरेन मनोहरपुर से झामुमो प्रत्याशी जगत माझी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रही थी।
ओड़िया भाषा में जय जगन्नाथ से अपने संबोधन की शुरुआत करने वाली कल्पना सोरेन ने अपने अनोखे अंदाज से आधी आबादी यानी महिलाओं को साधने की कोशिश की। 13 नवंबर को जगत माझी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा आपका एक-एक वोट हेमंत सोरेन को मजबूती प्रदान करेगा। कल्पना ने कहा शहीद देवेंद्र माझी और जोबा माझी ने इस क्षेत्र की बहुत सेवा की है। जगत माझी भी आपका बेटा है उसे प्यार और आशीर्वाद दें। हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा आज के दौर में बिजली बिल माफी के साथ दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने का काम किसी सरकार ने नहीं किया है।
कल्पना सोरेन ने उपस्थित भीड़ की तरफ मुखातिब होते हुए पूछा मनोहरपुर का विधायक जगत माझी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होना चाहिए। सरना धर्म कोड और केंद्र सरकार के पास बकाया राशि को लेकर कहा हमने शिबू सोरेन के नेतृत्व में जिस तरह झारखंड अलग राज्य लिया था। उसी तरह हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अपना हक और आरक्षण लेंगे। कल्पना ने करीब 22 मिनट के अपने भाषण में महिलाओं से खूब तालियां बटोरी। जनसभा को सांसद जोबा माझी ने भी संबोधित किया।
सांसद ने कहा आज अपनी संस्कृति और आरक्षण को बचाने की चुनौती है। आदिवासी-मूलवासी के हक और अधिकार की लड़ाई हेमंत सोरेन लड़ रहे है। हमें जगत माझी को विजयी बनाकर हेमंत सोरेन को मजबूती प्रदान करना है। प्रत्याशी जगत माझी समेत झामुमो-कांग्रेस और राजद के नेताओं ने भी संबोधित किया। जनसभा में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं महिलाओं की संख्या अधिक रही।
No comments:
Post a Comment