Chakradharpur चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा का लोगों से मिलकर समर्थन और आशीर्वाद लेने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। शनिवार को झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा ने टोंटो प्रखंड अंतर्गत डूंडचु, पेरतोल, लतार पुरनापानी , चेतन पुरनापानी, गौतमपी, वीरसिंहहातु, गुड़ीपोसी, हाथीमण्डा, हाडिरा, गाड़ाहातु, कैनुवा, बनाईकेड़ा, नाकाहासा, रतांगगोए, बामेबासा, मौदा आदि गांवों में जाकर लोगों का समर्थन हासिल किया।
उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनी और उनके ठोस समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान महिलाओं ने विशेष रूप से स्वागत कर बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और समर्थन जताया। इस जनसंपर्क अभियान में झामुमो के मुख्य कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया और झामुमो प्रत्याशी श्री दीपक बिरुवा के पक्ष में तीर-कमान छाप पर बटन नंबर 3 दबाकर मतदान करने का आग्रह किया।
दीपक बिरुवा ने लोगों से अपील किया कि चुनाव में झामुमो के तीर कमान के निशान को चुनकर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करें और झारखंड में सुशासन और जनसेवा को समर्पित विकासोन्मुखी झामुमो सरकार बनाएं।
No comments:
Post a Comment