Chakradharpur मझगांव विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बड़कुंवर गागराई ने एक प्रेस वार्ता कर हेमंत व सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए प्र अपने विजन को रखा। कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे। वारंग स क्षितिलिपि व सरना कोड लागू कराने का पूर्ण प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब छात्रों के लिए आधा- अधूरे बने एकलव्य विद्यालय हैं, का संचालन राज्य सरकार को कराना है। मझगांव विधानसभा में सडक, अस्पताल और पेयजल की समस्या है। इसे प्राथमिकता के आधार पर दूर करूंगा। मझगांव में रेफरल अस्पताल प्रस्तावित है, पर आजतक नहीं बना. मौका मिलेगा तो इसे बनाने का प्रयास करूंगा।
श्री गागराई ने कहा कि केंद्र सरकार की नल-जल योजना को आगे न बढ़ाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा क कि जिले में डीएमफटी का इतना पैसा ए है कि जितनी अधूरी और खराब सड़कें जय हैं, उसे बनाया जा सकता है। जर्जर ना सड़कों का तीव्र गति से निर्माण होगा।
No comments:
Post a Comment