Upgrade Jharkhand News. चांडिल के वरिष्ठ पत्रकार सुदेश कुमार का रविवार की भोर आकस्मिक निधन हो गया. वे 49 वर्ष के थे। दिवंगत सुदेश कुमार अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटा शौर्य कुमार और श्रवण कुमार का भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। तीन भाइयों में मझले सुदेश कुमार की माता जी का तीन माह पहले ही देहांत हो गया था। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार रविवार को ही बामनी जुड़िया मुक्ति धाम में कर दिया गया। उनके बढ़े बेटे शौर्य कुमार ने मुखाग्नि दी।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात खाना खाने के बाद अपने घर के ऑफिस वाले कमरे में काम कर रहे थे। रात करीब एक बजे उनकी पत्नी उनके ऑफिस वाले कमरे में गई तो देखा कि वे जमीन पर बेसुध होकर गिरे थे। काफी उठाने के बाद भी जब वे नहीं उठे तो परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए टाटा मोटर आस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित किया।
उनके निधन का समाचार मिलने के बाद आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, समाजवादी हिकिम चंद्र महतो, देवाशीष राय, सुखराम हेंब्रम, भूषण मुर्मू, श्यामल मार्डी, अधिवक्ता प्रभात महतो, अधिवक्ता महेंद्र कुमार महतो, मनोरंजन महतो, विद्युत दा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और गणमान्य पहुंचे.
No comments:
Post a Comment