Upgrade Jharkhand News. तोपचांची गोमो रोड स्थित “महतो मार्केट”में शहीद शक्तिनाथ महतो का पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजन किया गया।शहीद शक्तिनाथ महतो को 2 मिनट का मौन रखकर बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित की गई । शहीद शक्तिनाथ महतो का झारखंड अलग राज्य आंदोलन में अहम योगदान रहा था।वह शोषण मुक्त समाज का निर्माण करना चाहते थे।बड़ी अल्प समय में उन्होंने अपनी पहचान प्रदेश स्तर तक बनाई थी।वे स्वगीय विनोद बिहारी महतो से काफी प्रभावित थे।
वें अपनी बातों में कहते थे -एक पीढ़ी को गोली खानी पड़ेगी,दूसरे को संघर्ष करना होगा तब जाकर तीसरी पीढ़ी को राज्य मिलेगा । आज वें हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके दिखाएं मार्ग पर चलने की जरूरत है। वहीं सदानंद महतो ने कहा कि झारखंड प्रदेश में शहीद शक्तिनाथ महतो युवाओं में काफी लोकप्रिय थे.हमारी पीढ़ी उन्हें आदर्श मानकर चली तो निश्चित रूप से समाज व राष्ट्र का विकास होगा.मौके पर अमर भारती,लखन महतो,सुनील रजक,शंकर रवानी,गिरधारी महतो आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment