Upgrade Jharkhand News (Goilkera) . झारखंड अलग राज्य आंदोलन की लड़ाई में पुलिस की गोली का शिकार हुए शहीद महेश्वर जामुदा का पुण्यतिथि इचाहातु गांव में मनाया गया। ग्रामीणों के साथ झामुमो प्रत्याशी जगत माझी भी पुण्यतिथि पर इचाहातु पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। मौके पर प्रत्याशी जगत माझी ने महेश्वर जामुदा की स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनसुख गोप, घनश्याम बोयपाई, अग्नेश केराई, सिंगराय कायम, पाल मारला, बबलू गोप, अकबर खान समेत काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित की।
No comments:
Post a Comment