Upgrade Jharkhand News. परसुडीह थाना अंतर्गत बावनगोड़ा के बलराम होटल में बीती रात चोरी हो गई। चोर छत काट कर होटल के अंदर घुसे व वहां से 12000 नगद, एक मोबाइल फोन व 2 हजार के सिक्के चोरी कर ले गये। परसुडीह थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
दुकानदार राजकुमार ने थाना में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि विगत रात 8.30 बजे के करीब वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। सुबह 6.15 बजे के करीब जब वह वहां पहुंचा एवं दुकान खोला तो पाया कि दुकान के सारे सामान तितर-बितर होकर पड़े हैं। ऊपर दुकान की टिन की छत काटी गयी थी जिससे चोर अंदर घुसे होंगे। राजकुमार ने बताया कि चोर दुकान में रखे 12000 रुपये नगद एवं करीब 2 हजार मूल्य के सिक्के ले गये हैं। इसके साथ ही चोर वहां रखा एक मोबाइल फोन भी लेते गये हैं। परसुडीह पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment