Jamshedpur (Nagendra) । सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी झामुमो के गणेश महाली को 20508 मतों से पराजित कर सातवीं बार जीत दर्ज की है। 15 राउंड के बाद चंपाई सोरेन को कुल 118172 मत मिले हैं। वहीं गणेश महाली को 97564 मत मिले. तीसरे स्थान पर जेएलकेएम प्रत्याशी प्रेम मार्डी रहे। उन्हें कुल 38565 मत मिले हैं। इस सीट पर नोटा मे 3448 मत गिरे हैं।
वहीं पश्चिम सिंहभूम के जगन्नाथपुर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा चुनाव हार गई है। उनकों कांग्रेस के वर्तमान विधायक सोनाराम सिंकु ने हरा दिया है। वहीं मझगांव से निरल पूर्ति जीत गये हैं। उन्होंने भाजपा के शशिभूषण सामद को मात दी है। चक्रधरपुर सीट से झामुमो के सुखराम उरांव और चाईबासा से मंत्री दीपक बिरुआ भी जीत गए हैं। वहीं खरसावां सीट पर झामुमो के दशरथ गागराई की जीत हुई है। वे भाजपा के सोनाराम बोदरा को हराने का काम किया है।
No comments:
Post a Comment