Jamshedpur (Nagendra) । धार्मिक़ समाजिक व आध्यात्मिक संस्था श्री शिव शक्ति परिवार द्वारा टाटा जी के स्मृति और बिरसा जयंती के शुभ अवसर पर ज्ञान मंडप हॉल,श्री राम मंदिर,टेल्को में एक दिवसीय रक्तदान सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 160 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। सभी रक्तदाताओं को कैप,प्रमाण पत्र और साथ में प्रोत्साहन हेतु उपहार भी दिया गया।
रक्तदाताओं को प्रोत्साहन करने वालों में माननीय चंद्रभान सिंह,सरयू राय,पूर्णिमा दास साहू,अमरप्रीत सिंह ‘ काले ‘ व शिव शंकर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाशी मीना सिन्हा, मंजू सिंह, रजनी सिंह, परेश, सुमित जायसवाल, नागेंद्र रॉय, संजीव, बालमुकुंद, विवेक कुमार, जॉय मल्लिक, जुगनू, मुकेश, दीपेश, दिलीप, रवि, उदय, संतोष, सुनील, रागिनी, अनुपम, समीर सरकार, कैलाशी विजय आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। संस्था के महासचिव ने बताया कि 16 वर्षो से जनकल्याण के लिए इस तरह के कई कार्यक्रम हर महिनें किये जाते है।
No comments:
Post a Comment