Jamshedpur (Nagendra) । शहर की सामाजिक संस्था लोक समर्पण के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष ललित दास के नेतृत्व में बुधवार को बाबूडीह स्थित शिव मंदिर सामुदायिक भवन भुइयांडीह में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर 201 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान व्रतधारियों के बीच सूप, साड़ी, पूजन सामग्री (नारियल, गन्ना, पानीफल, अमरूद, गागर नींबू, सेव, संतरा, केला, अदरक, हल्दी) दीया-बाती व अन्य सामग्री का पैकेट भेंट किया गया। इस अवसर पर लोक समर्पण के सचिव नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, ज्ञान सिंह चौहान, दीपक सिंह, अर्णव कुमार, सुभाष मुखी, जगजीत सिंह, गौरव कैबर्ता, अंकित अग्रवाल, विवेक कुमार, रितेश दत्ता, प्रदीप दुबे के संग सोनू सिंह, संतोष कुमार, मुन्ना साव, अमन, दीपक, अभिजीत, राहुल, संतोष व अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment