Upgrade Jharkhand News. रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में आज सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। स्वागत भाषण देते हुए प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर ने नव नामांकित विद्यार्थियों को कहा कि शिक्षकों पर ही समाज के निर्माण का दायित्व होता है, अत: बी एड के शिक्षार्थियों को इस प्रशिक्षण को अनुशासित और संयमित होकर पूरा करना चाहिए। काॅलेज के अध्यक्ष राम बचन ने भी नवांगतुक विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचन से अभिसिंचित किया। लेक्चरर सूरज कुमार ने कॉलेज के बारे में और कॉलेज द्वारा छात्रों को मिलने वाले सहयोगों के बारे में विस्तार से बताया।
डॉ गंगा भोला ने आईक्यूएसी सेल के गतिविधियों और उससे संबंधित छात्रों की जिम्मेदारियों के बारे में बताया। असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी ने बी एड के सिलेबसऔर डॉक्टर सुमनलता ने परीक्षा प्रणाली की जानकारी दी। डॉक्टर भूपेश चंद ने विद्यार्थियों को एनएसएस के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर दिनेश यादव ने शिकायत प्रकोष्ठ और डॉक्टर सतीश चंद्र ने अनुशासन और नियमों के बारे में बताया। व्याख्याता अमृता सुरेन ने ड्रेसकोड से संबंधित, मंजू गागराई ने एंटी रैगिंग और व्याख्याता रश्मि लुगून ने वूमेन सेल तथा सह शैक्षणिक गतिविधियों पर बात की। पुस्तकालयाध्यक्षा दीपाली मंडल ने लाईब्रेरी और डिजिटल लाईब्रेरी की सुविधा से सभी नये विद्यार्थियों को परिचित कराया।
अजय यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों की भूमिका के बारे में बताया साथ ही छात्रों को अपना परिचय देने का अवसर प्रदान किया, ताकि कॉलेज की गतिविधियों में छात्रों और शिक्षकों की सही भागीदारी और उत्कृष्ट पठन-पाठन की प्रक्रिया का संचालन किया जा सके। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी व्याख्यातागण का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुमन लता ने किया।
No comments:
Post a Comment