Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. टाटा स्टील ने एसएचई एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 आयोजित किया, Tata Steel organizes SHE Excellence Awards 2024


Jamshedpur (Nagendra) । प्रतिष्ठित एसएचई एक्सीलेंस अवार्ड्स का पांचवां संस्करण "स्वीकार करें, विकसित हों, उत्कृष्ट बनें" थीम के साथ जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में धूमधाम से आयोजित किया गया। सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और एक निष्पक्ष व जिम्मेदार कार्यस्थल के निर्माण की प्रतिबद्धता के तहत, टाटा स्टील ने वित्तीय वर्ष 2020 में एसएचई एक्सीलेंस अवार्ड्स की शुरुआत की। यह पुरस्कार उन कर्मचारियों को सम्मानित और प्रेरित करने के लिए स्थापित किए गए हैं, जो इन क्षेत्रों में समर्पण, नेतृत्व और जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।

 यह पहल टाटा स्टील के इस विश्वास को प्रकट करती है कि कर्मचारियों की नेतृत्व क्षमता इन मूल्यों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस अवसर के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन थे। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कंपनी की प्राथमिक जिम्मेदारी बताया। उन्होंने उन सभी के सराहनीय प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में उदाहरण प्रस्तुत किया है। टीवी नरेंद्रन ने कहा कि सुरक्षा को केवल एक सिद्धांत नहीं, बल्कि अपने कार्यों से प्रदर्शित एक मुख्य मूल्य के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि चुनौतियों को खुले दिल से स्वीकार करें, जिम्मेदारी से आगे बढ़ें और समाज एवं पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने में उत्कृष्टता हासिल करें।

 टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट - सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी, राजीव मंगल ने कंपनी के बहुआयामी संगठन के रूप में विकास और सुरक्षा को अपनी आधारशिला बनाने पर प्रकाश डाला। उन्होंने व्यक्तिगत जिम्मेदारी, देखभाल की संस्कृति, और शून्य हानि के लक्ष्य को प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने टाटा स्टील की महत्वाकांक्षी सस्टेनेबिलिटी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कंपनी 2045 तक नेट ज़ीरो लक्ष्य हासिल करने और सुरक्षा एवं पर्यावरणीय मानकों में विश्व स्तर पर मिसाल कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने एसएचई एक्सीलेंस अवार्ड्स के हर संस्करण में मानकों में निरंतर सुधार पर जोर दिया। उन्होंने वेंडर पार्टनर्स, विशेष रूप से जमीनी स्तर पर काम करने वाले सुपरवाइजरों और श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा। संजीव चौधरी ने यह भी कहा कि इन कर्मचारियों को पुरस्कार और सम्मान कार्यक्रमों में शामिल करना बेहद जरूरी है, जिससे संचालन स्तर पर एक समावेशी और सशक्त दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में द ग्रेट इंडियन कॉयर की रोमांचक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया, जिसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत, रेट्रो हिट्स और चार्ट-टॉपर्स का बेहतरीन मिश्रण पेश किया गया। प्रकाश वाडेकर और आर्थी वारा ने इस संगीत कार्यक्रम को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

एसएचई एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में समावेशिता को बढ़ावा देते हुए अब रनर-अप पुरस्कार भी शामिल किए गए हैं, ताकि सुरक्षा और पर्यावरण प्रदर्शन में निरंतर सुधार को प्रेरित किया जा सके। कार्यक्रम में रतन एन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें उनके अद्वितीय नेतृत्व और उच्चतम मूल्यों को सम्मानित किया गया। यह क्षण सभी को नैतिक और सतत् अभ्यासों को अपनाने के लिए प्रेरित करने वाला था, जो सशक्त और सतत् भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने की प्रेरणा देता है।

एसएचई एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 के विजेता : 

वेंडर पार्टनर अवार्ड्स, सेफ्टी एवेंजेलिस्ट (कर्मचारी):  सुरेन्द्र कुमार (ज़ेनीथ इंजीनियरिंग कंपनी),  दीपक कुमार (वामन इंजीनियर्स (I) लिमिटेड) , सुखदेव बेहरा (कृष्णा एंटरप्राइजेज)।  

सेफ्टी एवेंजेलिस्ट (सुपरवाइजर) : सुनील दास (लकी मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड), सैयद तबरेज आलम (टेक्नोसॉफ्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड), शुभम उपाध्याय (टाटा हिटाची कंस्ट्रक्शन मशीनरी कंपनी)।

एपेक्स सेफ्टी टॉर्चबेयर (लार्ज वेंडर कैटेगरी): SGB : ब्रैंडसफवे प्राइवेट लिमिटेड, एपेक्स सेफ्टी टॉर्चबेयर (स्मॉल वेंडर कैटेगरी): साइनोड इंडिया लिमिटेड, फ्रंटलाइन लीडर्स अवार्ड्स।

सेफ्टी एवेंजेलिस्ट (एनओपीआर): कुमारी कनकलता (आयरन मेकिंग मैकेनिकल मेंटेनेंस, टीएसजे), रमेश सिंह (यूटिलिटीज़ एंड पावर सिस्टम्स, टीएसके), जाकब (कोक प्लांट, टीएसजे)।  

सेफ्टी एवेंजेलिस्ट (ओपीआर) : सुधांशु शेखर (सिजुआ कोलियरी, झरिया), तेजस बाराड (ऑपरेशंस सिंटर प्लांट, टीएसके), दिव्या सत्याम (एसएमएलपी, एलडी -1, लॉन्ग प्रोडक्ट्स)।  

ग्रुप अवार्ड्स : ग्रीन क्रॉस ट्रॉफी: कोई विजेता नहीं, एपेक्स सेफ्टी टॉर्चबेयर: मर्चेंट मिल - लॉन्ग प्रोडक्ट्स, बेस्ट ऑफ द बेस्ट डिपार्टमेंट (5 एस और विजुअल वर्कप्लेस मैनेजमेंट): यूटिलिटीज़, टाटा स्टील कलिंगानगर, एपेक्स हेल्थ टॉर्चबेयर: पावर हाउस-3, वन शेयर्ड सर्विसेज, एनवायरमेंट एक्सीलेंस ग्रीन अवार्ड (विजेता): आई ब्लास्ट फर्नेस, टाटा स्टील जमशेदपुर, एनवायरमेंट एक्सीलेंस ग्रीन अवार्ड (द्वितीय उपविजेता): सिंटर प्लांट, टाटा स्टील मेरामंडली और कोक प्लांट, टाटा स्टील कलिंगानगर।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template