Jamshedpur (Nagendra) । ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित ख्वाजा गरीब नवाज कॉलोनी में मदरसा जियाईया दारूल किरात में 26 नवंबर को 24वाँ उर्स मुजव्विद-ए-आजम-ए-हिंद और जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया जाएगा। मदरसा के संस्थापक कारी असलम रब्बानी जियाई ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत 26 नवंबर दिन मंगलवार को सुबह 9 बजे कुरानख्वानी से होगी। 10 बजे से लेकर नमाजे जोहर तक तकरीर और खुसूसी खिताब होंगे। इसके बाद 15 बच्चों की दस्तारबंदी की जाएगी।
दिन में 2:40 बजे कुल शरीफ का आयोजन होगा। कार्यक्रम में प्रमुख उलेमा और नातखां जैसे अल्लामा मौलाना शहादत हुसैन बरकाती, अल्लामा मौलाना एनुल हक, अल्लामा रौशन ज़मीर नूरी, और शायर-ए-इस्लाम ज़रताब जामी शामिल होंगे। प्रेसवार्ता में अध्यक्ष कारी असलम रब्बानी जियाई, आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, अलहाज मोहम्मद रजी नौशद, और सुहैल खान समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। क्षेत्रवासियों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment