Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. मीरा मुंडा बोलीं, मुझे बाहरी बताना खतरनाक, मैं झारखंड की माटी में जन्मी और पली बढ़ी हूं , 24 घंटे पोटका में उपलब्ध रहूंगी, Meera Munda said, it is dangerous to call me an outsider, I was born and brought up in the soil of Jharkhand, I will be available 24 hours in Potka,


Jamshedpur (Nagendra) । पोटका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने कहा कि जिस तरह बाहरी और भीतरी की बात फैलायी जा रही है, वह बहुत ख़तरनाक है। उन्होंने कहा कि वह झारखंड की माटी में जन्मी और पली हैं, लेकिन मुझे ही बाहरी बताकर क्या सन्देश देने की कोशिश हो रही है? यह आप सहज समझ सकते हैं। श्रीमती मुंडा हाता चौक पर भाजपा कार्यालय में प्रेस से बाते कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मुझसे मिलने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। मैं हमेशा सुख-दुःख में आपके साथ और आपके बीच रहूंगी। मीरा मुंडा ने कहा, उनका लक्ष्य पोटका क्षेत्र को कमीशनखोरों के चंगुल से मुक्ति दिलाना है और सभी जरूरतमंद लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है।


पोटका में स्थायी कार्यालय होगा :  पोटका विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने बागबेड़ा के बड़ौदा घाट पहुंचकर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य, अर्जुन मुंडा भी रहे मौजूद। मीरा मुंडा ने कहा कि पोटका में ही मेरा स्थायी कार्यालय होगा, जहां मैं अपने जनता से मिलूंगी। इसके साथ ही एक स्थाई कार्यालय डुमरिया में, एक कोवाली, एक आसनबनी में और एक बागबेड़ा में भी होगा। किसी भी छोटी-मोटी समस्या के लिए पोटका वासियों को कोई परेशानी न हो , इसके लिए जगह-जगह पर कार्यालय खोले जाएंगे, जो हमारे मुख्य कार्यालय से हमेशा जुड़ा रहेगा। 


हर गांव में लोग कमीशन खोरी से त्रस्त हैं : प्रेसवार्ता में मीरा मुंडा ने कहा कि कमीशन खोरी के कारण हर गांव में संजीव सरदार के खिलाफ उबाल है और जनता में नाराजगी है। ऐसे में हमारी जीत तय है। उन्होंने कहा कि मैं नियमित रूप से अपने मुख्य कार्यालय में उपलब्ध रहूंगी, साथ ही साप्ताहिक रूप से पोटका की जनता के सुझाव से सभी कैंप कार्यालय में भी उपलब्ध रहूंगी। अब पोटका मेरा कार्य क्षेत्र है और आपके बीच में ही मुझे रहकर आपकी सेवा करनी है, इसलिए आप सभी के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगी और बहुमूल्य सुझाव के साथ आपकी सेवा करूँगी।

ग्रामीणों का मिल रहा भरपूर समर्थन : मीरा मुंडा ने पोटका विधानसभा के पोड़ाडीह पंचायत, लखनसाई मंगलसाई, पुराणटोला और गोप टोला, छोटा सीगदी में ग्रामीणों से संवाद की। इस दौरान सभी लोगों का भरपूर समर्थन मिला।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template