Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरे क्षेत्र में आभार यात्रा निकालेगी। इस यात्रा के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू को अपार जनसमर्थन और विश्वास व्यक्त करने हेतु क्षेत्र के सभी मतदाताओं और समर्थकों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया जाएगा। आभार यात्रा में नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू स्वयं शामिल होंगी और जनता के विश्वास और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त कर आशीर्वाद लेंगी। यह यात्रा 26 और 27 नवंबर को पूर्वी विधानसभा के विभिन्न मंडलों से गुजरेगी। यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने और इसे सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सोमवार को मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित कर रूपरेखा बनाई जाएगी। वहीं, मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता घर घर जा कर प्रत्येक घरों तक आभार पत्र सभी घरों तक पहुंचाएंगी और मतदाताओं का धन्यवाद प्रकट करेंगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आभार यात्रा मंडलों के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। यात्रा की भव्यता और समन्वय के लिए मंडल स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जो इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करेंगे। बताया कि आभार यात्रा को लेकर कार्यकताओं में उत्साह का माहौल है और सभी कार्यकर्ता इसे सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से जुट गए हैं।
आभार यात्रा के निमित्त मंडलों की बैठक और रूप रेखा बनाने के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी : सीतारामडेरा – गुंजन यादव, बिरसानगर- भूपेंद्र सिंह, बर्मामाइंस- मिथिलेश सिंह यादव, गोलमुरी- दिनेश कुमार, साकची पुर्वी- संजीव सिंह, टेल्को- राकेश सिंह, बारीडीह – खेमलाल चौधरी।
इसके साथ ही, आगामी दिनों में बूथ स्तरीय विधानसभा सम्मेलन आयोजित कर बूथ अध्यक्षों को सम्मानित करने की योजना बनाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment