Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. झारखंड में इंडिया महागठबंधन की 28 नवंबर को दोबारा प्रचंड बहुमत की सरकार बनने की खुशी में झामुमो कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाया, JMM workers celebrated in Jharkhand on 28th November when India Grand Alliance formed the government again with a strong majority.


 Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर समिति की ओर से नगर सचिव उमर खान के नेतृत्व मे झारखंड मे इंडिया महागठबंधन की प्रचंड बहुमत की सरकार 28नवंबर को बनने पर , मानगो नगर समिति झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खुदीराम बोस चौक मानगो में जोरदार जश्न मनाया। सबसे पहले मानगो चौक स्थित वीर शहीद खुदीराम बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजली अर्पित किया गया । इस अवसर पर 51 किलो लड्डू और नाश्ता पैकेट राहगीरों के बीच वितरण किया गया और जमकर आतिशबाजी की गई । साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर जम कर खुशी मनाया गया। 

मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता राज लकड़ा , हरदेव सिंह और कालू गोराई ने संयुक्त रूप से सबको बधाई देते हुए झारखंड की उज्वल भविष्य के लिए लोगो के जनमत का सम्मान करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से झारखंड में दोबारा सरकार बन रही है , जिससे जनता में खुशी की लहर है । इस अवसर पर नगर समिति के कोषाध्यक्ष उज्ज्वल दास ने कहा कि इस प्रचंड बहुमत की जीत का श्रेय झारखंड की तीन करोड़ जनता को जाता है। 

कार्यक्रम के अंत मे उपाध्यक्ष इस्लाम खान ने सबको बधाई देते हुए सबका आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से समिति के उपाध्यक्ष कन्हैया रजक, संगठन सचिव राजू अख्तर,इरकन तुर्की, दब्बू खान, उमेश घोष, जगदीश पोद्दार, अर्जुन हो, मोहन कुजूर, विवेक पाठक, मकसूद आलम, अरूप डे, प्रकाश महतो, जग्गू ठाकुर, कार्तिक मुंडा, राजेश गौड, शहीद आलम, अहमद अंसारी,दानिश, तौसीफ खान इत्यादि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template