Jamshedpur (Nagendra) । पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पटमदा के लायाडीह जाहेरगाड़ मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। फाइनल मुकाबले में ब्लैक टाइगर काटिन फुटबॉल टीम चैंपियन बनी। 16 टीमों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ब्लैक टाइगर एवं मिलन स्पोर्टिंग भालू के बीच हुआ। 10 मिनट के इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कांटे का मुकाबला रहा। जिसके कारण टाइ ब्रेकर के माध्यम से निर्णय लिया गया और ब्लैक टाइगर ने मिलन स्पोर्टिंग को 4-3 गोल से हरा दिया। फाइनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद समाजसेवी बाबलू महतो द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए एवं फुटबॉल को किक मारकर किया गया।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को समाजसेवी बबलू महतो के हाथों 12 हजार का पुरस्कार दिया गया। जबकि उप विजेता टीम को 8 हजार का पुरस्कार दिया गया। इसमें सेमीफाइनल में पराजित दलों मुर्मू स्पोर्टिंग एवं बम बम भोले काटिन टीम को 5-5 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रामनाथ महतो, मंसाराम पावरी, पंसस निर्मल पावरी, ग्राम प्रधान अनिल महतो, बुलेट हेंब्रम, भक्तरंजन मुर्मू, रेवती टुडू व वैद्यनाथ मुर्मू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment