Jamshedpur (Nagendra) । सिखों के प्रथम गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर सोनारी गुरुद्वारा से विशाल नगर कीर्तन सजाया गया। जिसका समापन साकची गुरुद्वारा में शाम को हुआ। इसके साथ ही पूरी लौहनगरी, सतगुरु नानक परगटिया, मिट्टी धुंध जग चानन होआ, से गूंज उठी। सोनारी गुरुद्वारा में प्रायोजक सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं उनकी टीम को गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान तारा सिंह सुखविंदर सिंह आदि ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
वहां अकाली दल के जत्थेदार जरनैल सिंह ने वाहेगुरु के आगे अरदास कर समस्त जीवों के भलाई और नगर कीर्तन सफल होने की कामना की। आगे आगे नन्हे घुड़सवार बच्चे, सिख मार्शल आर्ट गतका टीम, उसके पीछे धार्मिक स्कूल, मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल के बच्चे अनुशासित ढंग से स्कूल के ब्रांड पर ड्रिल तथा कीर्तन करते हुए चल रहे थे।
सिख जागृति मंच के सेवादार फूलों से सजी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की पालकी के आगे फूल फेक रहे थे तथा पालकी साहेब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज एवं पंच प्यारे सुशोभित थे। इसके पीछे नगर कीर्तन में शामिल आम श्रद्धालु बीवियां तथा उनके पीछे क्रमशः बत्तीस गुरुद्वारों के स्त्री सत्संग सभाओं की बीवियां तथा युवाओं के जत्थे मनोरम गुरबाणी कीर्तन करते हुए चल रहे थे। इसके सफल आयोजन संचालन में सेंटरल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह एवं उनकी टीम सरदार सुरजीत सिंह सरदार हरविंदर सिंह, तरनप्रीत सिंह बन्नी एवं अन्य लगे हुए थे। साकची गुरुद्वारा में प्रधान निशांत सिंह एवं उनकी टीम ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज को रुमाला एवं प्रसाद भेंट कर स्वागत किया।
नगर कीर्तन में चेयरमैन गुरमीत सिंह चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, सेंट्रल हिस्ट्री शासन सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर, कमलजीत कौर गिल एवं अन्य पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, इंदर सिंह इंदर, अवतार सिंह भाटिया अन्य शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment