Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्र सरकार में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जन सभा 9 नवंबर को मानगो गांधी मैदान में, कार्यकर्ताओं में चढ़ा जोश, Public meeting of former national president of Congress and leader of opposition in the central government, Rahul Gandhi, on 9th November at Mango Gandhi Maidan, enthusiasm among the workers,


Jamshedpur (Nagendra) ।  केन्द्र सरकार में विपक्ष के नेता सह कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जमशेदपुर में 9 नवंबर को हो रहे आगमन को लेकर जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टुपुर में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के अध्यक्षता में आयोजित की गई। तैयारी समिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश सह प्रभारी बेला प्रसाद एवं प्रदेश के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए। तैयारी समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी, प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, अग्रणी संगठन विभाग के चेयरमैन, कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जी का आगमन 9 नवंबर को जमशेदपुर में होगा। 


जमशेदपुर पहुंचने के बाद मानगो गांधी मैदान में दोपहर 1:30 बजे से एक विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे। जिसमें कांग्रेस पार्टी एवं गठबंधन दल के उम्मीदवार जमशेदपुर पश्चिम से बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर पूर्वी से डाॅ अजय कुमार, पोटका, जुगसलाई, घाटशिला एवं बहरागोड़ा के सीट से इंडिया गठबंधन के अधिकृत उम्मीदवार की जीत के लिए आह्वान करेंगे।

तैयारी समिति की बैठक में मुख्य अतिथि ने कहा कि इंडिया गठबंधन दल के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम जनता कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित होंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ताओं से अपील किया कि गठबंधन उम्मीदवार को भारी बहुमत से विजयी बनाने के कार्य में जुट जाऐं। पश्चिम के प्रत्याशी मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण से आग्रह किया कि जमशेदपुर पश्चिम एवं जमशेदपुर पूर्वी एवं गठबंधन सीट से सभी को जीत दिलाने का कार्य करें। वहीं जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि सभी प्रखण्ड अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, अग्रणी संगठन विभाग एवं कार्यकर्त्ताओं को भारी संख्या में पहुँच कर जन सभा को सफल बनाए। 

साथ ही इंडिया गठबंधन दल जे एम एम, राजद, आप पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, माले के नेता एवं कार्यकर्त्ताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक का संचालन संजय सिंह आजाद उपाध्यक्ष ने किया। जिला अध्यक्ष ने प्रोटोकॉल के तहत मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष प्रभारी मंत्री का स्वागत शॉल प्रदान कर किया। इस अवसर पर प्रदेश नेता रामाश्रय प्रसाद, अशोक चौधरी, राकेश तिवारी, बिजय खान, परविंदर सिंह, गोपाल प्रसाद, खगेन चंद्र महतो, अवधेश सिंह, ब्रजेन्द्र तिवारी, शफीअहमद खान, सुखदेव सिंह मल्ली, डाॅ परितोष सिंह, काल्टू चक्रवर्ती, कमलेश कुमार पाण्डेय, के. के. शुक्ला, प्रिंस सिंह, जसवंत सिंह जस्सी, गुरदीप सिंह, ज्योति मिश्र, उदय कुमार सिंह, हरिहर प्रसाद, उषा सिंह, अपर्णा गुहा, नलिनी कुमारी, नीरज सिंह, दिबेश राज, सचिन कुमार सिंह, अतुल गुप्ता, राजेश कुमार, धर्मा राव, बबुआ झा, आशीष ठाकुर, राजनारायण यादव, मिठू अग्रवाल, गुरूपदो गोराई, अमरजीत नाथ मिश्र, किशन लाल महतो, शिशु लाल महतो, डॉ मनोज महतो, शैलेंद्र सिंह, फजल खान, रणजीत सिंह, अरुण कुमार सिंह, रजनीश सिंह, सतीश कुमार, कैसर आलम अंसारी, हेमेंद्र हांसदा, हंसार खान, सुशील घोष, संतोष पांडे, गौरव कुमार, अमृतपाल सिंह, सीमा मोहंती, लखविंदर करुआ, सपन सरदार, राजगिरी सिंह यादव, अमर कुमार मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, लाल बाबू मोहम्मद शब्बीर, इंतिखाब वास्ती, मोहम्मद नौशाद, सनी सिंह सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित रहे। वहीं धन्यवाद ज्ञापन सामंता कुमार ने दिया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template