Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. अभय सिंह ने कहा मंत्री बन्ना गुप्ता हिंदु विरोधी व अल्पसंख्यकों के हितैषी हैं एक तरफ सोनारी में गंगा आरती करवाते हैं दुसरी ओर हिंदु धर्म के लोगों व उनके आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं, Abhay Singh said that Minister Banna Gupta is anti-Hindu and well-wisher of minorities, on one hand he organizes Ganga Aarti in Sonari, on the other hand he plays with the people of Hindu religion and their faith,

 


Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के साकची स्थित चुनावी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा की शहर के सभी अपराधी, सटटेबाज, फिरौती करने वाले लोग मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ देखे जाते है। दो दिन पहले कदमा में भाजपा कार्यकर्ता नरेश सिंह से मारपीट की घटना बन्ना गुप्ता के समर्थकों द्वारा की गई ये तानाशाही का सबसे निरंकुश उदाहरण है। शहर में लव जिहाद का मामला सामने आया। कई भोली-भाली बच्चियाँ पुरे झारखंड से लेकर जमशेदपुर में लव जिहाद का शिकार हो गई। प्रत्येक वर्ष बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन हुआ, लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा कभी भी इन सब मामलो में कोई कारवाई करने के लिए प्रयास नही किया। 

शहर में बड़े पैमाने पर अवैध जमीन पर बड़े इमारते बनाकर बेच दिया गया। जमीनों के बंदरबांट के सीधे तार मंत्री बन्ना गुप्ता के लोगो से जुड़े पाये जाते है। रामनवमी में डीजे बजाने पर रोक लगाई जाती है लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोई हस्तक्षेप नही किया। नदी के पार रहने वाले विशेष समुदाय के लोग नाराज न हो इसलिए उन्होंने हिंदु आस्था के मामलो में संवेदनहीनता का परिचय दिया। शास्त्रीनगर प्रकरण में मंत्री बन्ना गुप्ता के घर के नजदीक घटना घटित हुई लेकिन उन्होनें आज तक इस मामले में जाँच नही होने दिया। इसके उल्ट निर्दोष और बेकसूर लोगो को जेल भेज दिया गया, यदि शास्त्रीनगर मामले में प्रशासनिक जाँच एक समिती बनाकर करा दी जाती तब इस मामले के तार भी मंत्री बन्ना गुप्ता के लोगों से जुड़े मिलते।

झारखंड की भाजपा सरकार ने गौ-कानून बनाया। इस सरकार में गौ- माता की तस्करी व हत्या होती रही लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता चुप रहे। एक तरफ सोनारी में गंगा आरती उतारते है और दुसरी तरफ हिंदु धर्म के लोगो व उनकी संस्कृति के साथ खिलवाड करते रहे। आजादनगर की वोट की जाँच करा दी जाए तो यहाँ भी बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठ हुआ है इसका खुलासा हो जायगा। मानगो में फ्लाईओवर में एक बड़ा प्राक्कलन राशि घोटाला हुआ, जो प्राक्कलन राशि एक औसत में बननी चाहिए उसे 471 करोड़ रूपए में करवाया। ये भ्रष्टाचार का बड़ा गंभीर मामला है। एमजीएम में जो 500 करोड़ का मेडिकल अस्पताल बनवाने का मंत्री बन्ना गुप्ता श्रेय ले रहे है। 

उसका शिलान्यास वर्ष 2019 में भाजपा की सरकार में हो गया था। आज अस्पताल बनकर तैयार, लेकिन वहाँ कोई इलाज के लिए कोई भी व्यवस्था नही है। श्री अभय सिंह ने कहा की मैं चुनाव आयोग व स्थानीय प्रशासन से मांग करता हूँ मंत्री बन्ना गुप्ता के इशारे पर उनके गुर्गों के द्वारा इस चुनाव में लोगो को डराया-धमकाया जा रहा है, कार्यकर्ताओं के घरों में झंडा नही लगने दिया जा रहा है। मंत्री बन्ना गुप्ता लोगो को डराकर-धमकाकर जबरदस्ती चुनाव जितना चाहते है। इन सब मामलों की जाँचकर न्यायोचित कारवाई की जाए।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template