Jamshedpur (Nagendra) । पश्चिमी विधानसभा अंतर्गत मानगो के आजाद नगर क्षेत्र में ऑल इंडिया इतिहादुल मुस्लेमीन ( MIM) के प्रत्याशी बाबर खान ने चलाया तूफानी जनसंपर्क अभियान लोगों से किया अपने पक्ष में वोट करने की अपील 13 नवम्बर को EVM क्रमांक संख्या 10 पर पतंग छाप के बटन दबा कर भारी से भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है।
बाबर खान ने तूफानी दौरे में अलीबाग, हड्डी गोदाम, खुशबू नगर, खालिद सैफुल्ला मस्जिद, ओड पुरूलिया रोड रोड नंबर एक, करीम सिटी कॉलेज, अशर्फियां खानकाह, मदरसा रशीदिया में लोगों से पदयात्रा कर मुलाकात की और लोगों को भरोसा दिलाया हम जन समस्याएं को दूर कर विकास करेंगे टाटा के गैर कंपनी क्षेत्र की तस्वीर एवं तकदीर बदल जाएगी।
आज के पद यत्रा में AIMIM के जिला अध्यक्ष सालिक जावेद फखरुद्दीन अंसारी इमरान खान महबूब आलम,वकील खान ,इलयास मालिक,गुलशेर अली,साहिल खान कैफ़ी, तहशीन हमजा, मोहम्मद सलीम के अलावा काफी संख्या लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment