Jamshedpur (Nagendra) । भारत आदिवासी पार्टी की ओर से जुगसलाई विधानसभा के अंतर्गत मदनाबेड़ा,लोवाबासा आदि पंचायत में प्रत्याशी कार्तिक मुखी के समर्थन में जनसंपर्क किया गया। प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र में विकास के नाम पर आश्वासन देकर लोगों का वोट लिया जाता रहा है परंतु जमीनी स्तर पर में कुछ काम दिखाई नहीं देता है। क्षेत्र की स्थिति बदहाल है।
भारत आदिवासी पार्टी का जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने कहा कि हमारा सपना है कि ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने, आत्मसम्मान के साथ जीने, 5वीं अनुसूची कानून, समता फैसला, वन अधिकार कानून, स्थानीय नीति लागू करने, आदिवासी भाषा संस्कृति,लोक कला, वाद्य यंत्र, आदि का संरक्षण हो हम कानून बनाकर इसकी विकास लिए योजना बनाएंगे।
आदिवासी लोक कला, संस्कृति कर्मी को पेंशन दिया जाएगा। इस अवसर पर मदन मोहन सोरेन, कार्तिक मुखी, सुंदर सिंह, दीनबन्धु सिंह, रोनित धीवर, दामू प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment