Jamshedpur (Nagendra) । यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एवं एंटी करप्शन सोशल जस्टिस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्व में झारखंड टीम के द्वारा भारत के जननायक बिरसा मुंडा जी के 150वीं जयंती उपलक्ष पर सोनारी बिरसा मुंडा बस्ती में बिरसा मुंडा मूर्ति पर मल्यार्पण करके सैल्यूट एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं सभी उपस्थित बस्तीबसियों को मिठाई बाटा गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास ने मौके पर कहा कि हमलोग हर साल की भाती इस साल भी हमारे देश के जननायक बिरसा मुंडा जी के जन्म दिन बहुत ही अच्छा ढंग से बिरसा जयंती कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में अप्पा राव, भागीरथ, राजेश साहू एवं राजेश दत्ता आदि मेंबर्स और बस्ती वासियों शामिल थे।
No comments:
Post a Comment