Jamshedpur (Nagendra) । पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने रविवार को विजया गार्डेन और टिनप्लेट स्टेडियम में प्रातः भ्रमण करने वालों का आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने काशीडीह, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा में रोड शो किया। इस दौरान कई जगहों पर लोगों ने उनका काफिला रोक कर स्वागत किया। उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले कई मंदरों में पूजा-अर्चना भी की। रोड शो में भाजपा के वरिष्ठ नेता निर्भय सिंह, दिनेश कुमार, संजीव सिंह, पवन अग्रवाल, रमेश नाग, संतोष ठाकुर, रुबी झा, प्रभा देवी, मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह, सुरेश शर्मा,जीवन साहू, ध्रूव मिश्रा, अमित अग्रवाल,सन्नी संघी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
पूर्णिमा साहू साकची गुरुद्वारा भी गईं जहां उन्होंने माथा टेका और गुरुग्रंथ साहिब का गुरता दिहाड़ा में शामिल हुईं। इस मौके पर अकाली दल जमशेदपुर के कथावाचक हरप्रीत सिंह वडाला, प्रधान सुखदेव सिंह खालसा,महासचिव रवीन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद थे । एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान निशान सिंह, ट्रस्टी सतनाम सिंह , प्रवक्ता बलजीत संसोआ, मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह छिते के अलावे अन्य लोगों से मुलाकात की और समर्थन मांगा।
No comments:
Post a Comment